नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में आग लगने की खबर है. आग इतनी भयंकर लगी थी कि स्पा सेंटर में मौजूद 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है. इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. हालांकि, पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक मामला गिझोड़ गांव के आशिर्वाद कॉम्प्लेक्स में स्थित स्पा सेंटर का है. जहां गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे आग लगी थी. हादसे के दौरान स्पा सेंटर में दर्जनभर युवक और युवतियां मौजूद थे. हादसे में मरने वालों की पहचान भी कर ली गयी है. जिसमें एक 35 वर्षीय अंकुश आनंद के अलावा 26 वर्षीय राधा चौहान की घटना में मौत हुई है.
एक महिला और एक पुरुष की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्पा सेंटर है. स्पा सेंटर में गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि इस आग की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से एक महिला और एक पुरुष है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है.