scorecardresearch
 

कोलकाता के SSKM अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार की रात आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद एसएसकेएम अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया.

Advertisement
X
एसएसकेएम अस्पताल में पहले भी लग चुकी है आग (फाइल फोटो)
एसएसकेएम अस्पताल में पहले भी लग चुकी है आग (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल यानी एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार की रात आग लग गई. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों ने एसएसकेएम अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया है. आग सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. जानकारी के मुताबिक कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में सबकुछ सामान्य चल रहा था.

बताया जाता है कि देर रात 10 बजे के करीब अचानक इमरजेंसी बिल्डिंग से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. आग की लपटें इमरजेंसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से उठ रही थीं. ये देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी.

एसएसकेएम अस्पताल में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी एक्टिव मोड में आ गया. फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

बताया जाता है कि आग की लपटें अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से उठ रही थीं. इसी मंजिल पर सीटी स्कैन और एक्सरे रूम है. कहा जा रहा है कि आग सीटी स्कैन और एक्सरे रूम से ही लगी. पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी.

अस्पताल की जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वहां घटना के समय कोई मरीज नहीं था. गौरतलब है कि एसएसकेएम अस्पताल कोलकाता के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. इस अस्पताल में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया.

 

Advertisement
Advertisement