पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार की देर शाम बड़ा अग्निकांड हो गया. कोलकाता की एक पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल कोलकाता के तिरेती बाजार इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग है. शनिवार की देर शाम लोगों ने बिल्डिंग से धुआं उठता देखा. पुरानी बिल्डिंग से उठते धुएं ने देखते ही देखते रौद्र रूप ले लिया. बिल्डिंग से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं.
बिल्डिंग से आग की लपटें उठते देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फोन करके फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी एक्टिव मोड में आ गया. फायर ब्रिगेड ने तत्काल चार गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दीं. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गांड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.
बताया जाता है कि आग इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी. फायर ब्रिगेड और पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग में कोई फंसा नहीं है. किसी की जान जाने या किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थीं.
आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. गौरतलब है कि तिरेती बाजार सेंट्रल कोलकाता के पुराने इलाकों में से एक है. ये इलाका कोलकाता का चाइना टाउन भी कहा जाता है. तिरेती बाजार इलाके में चीन से प्रवासी के रूप में भारत आकर सदियों पहले यहीं बस गए चीनी नागरिकों की अच्छी खासी आबादी निवास करती है.