पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग गई. इस घटना के बाद अस्पताल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 20 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. ये अस्पताल वैशाली कॉलोनी में है. फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य अस्पतालों में भेजा गया है.
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात 1.35 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर 9 गाड़ियों को भेज गया. अस्पताल के बेसमेंट में रखे कुछ फर्नीचर में आग लग गई थी. रात 2.25 बजे आग पर काबू पा लिया गया. 20 नवजात शिशुओं को पास के अस्पतालों में भेजा गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
संकरी गली होने से आई परेशानी
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गली संकरी होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई है. हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझ गई. रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया. कोई घायल नहीं हुआ. उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था. आगे की जांच की जाएगी.
बेटे के सामने जिंदा जला गया पिता, ट्रक में फैले करंट से लग गई थी आग
जहांगीरपुरी और बदरपुर में भी लगी थी आग
4 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लगी गई थी. वहीं, 28 मार्च को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके में भीषण आग लगी थी. आग ने एक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. आग इतनी भीषण थी कि इसमें दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई. दमकल की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
आग की लपटों से बिल्डिंग इतनी जर्जर हो गई कि वो गिरने लगी थी. इसकी भयावयता को देखते हुए फिलहाल मोलरबैंड इलाके की बिजली काट दी गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई थीं. हालांकि आग किस वजह से लगी है, अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा आग में किसी तरह के जानमाल के नुकसान को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है.
मुंबई: चाइना बाजार में लगी भीषण आग, पांच मंजिला बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला