पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर से ओडिशा के पारादीप जा रही एक लक्जरी बस में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई. हादसे में 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बस शाम करीब 5 बजे कोलकाता के बाबूघाट से रवाना हुई और रात करीब 10 बजे माधबपुर इलाके के पास पहुंची.
पुलिस ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तब बस की स्पीड स्लो थी, इसके चलते बस में यात्रा करने वाले 30 लोगों ने साइड की खिड़कियां तोड़कर बस से बाहर निकलने की कोशिश की. इनमें से कुछ सड़क किनारे खाई में गिर गए, जबकि कुछ लोग सड़क पर गिर गए. इसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक बस रोकने के बाद चालक और खलासी भी बाहर कूद गए.
पुलिस अधिकारी कहा कि आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले जयपुर से दिल्ली आ रही स्लीपर बस में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है. वहीं, 10-12 लोग झुलस गए थे. घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई थी. झुलसी हुई सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस बुरी तरह से जल गई है.