राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. यहां लाजपत नगर में स्थित अमर कॉलोनी में मंगलवार को एक इमारत में आग लग गई. इमारत में आग लगने की जानकारी मिलते ही 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया.
आशंका जताई जा रही है कि इमारत में यह आग सिलेंडर फटने से लगी होगी. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मंगलवार दोपहर लाजपत नगर की अमर कॉलोनी में एक इमारत में आग लग गई. एक दुकान से आग फैलकर दूसरी इमारतों में भी पहुंच गई है. आग को बुझाने के लिए 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर सर्विस ने कहा कि आग को बुझाने का काम जारी है.
गीता कॉलोनी में डीसीटी बस में लगी आग
इसके अलावा दिल्ली की ही गीता कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक डीटीसी बस में आग लगने की जानकारी मिली है. डीटीसी बस में आग लगते ही आनन-फानन में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं, बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने इस पर काबू पा लिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डीटीसी बस में आग आज दोपहर 2.30 बजे लगी है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
6 अप्रैल को भी सामने आई थी घटना
इससे पहले 6 अप्रैल को दिल्ली के महिपालपुर में एक बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा. हालांकि उस वक्त भी राहत की बात यह रही थी कि डीटीसी बस में सवार कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ेंः-
2.5KM तक शव कंधे पर रखकर पुलिसकर्मियों ने पार की नदी, आग की लपटों के बीच फंस कर हो गई थी मौत
उत्तराखंड और हिमाचल में जंगलों में लगी आग बेकाबू, लपटें अब रिहायशी इलाकों तक पहुंची