scorecardresearch
 

रफ्तार में थी ट्रेन, बैटरी बॉक्स से निकलने लगी चिंगारी, तभी स्टेशन मैनेजर की पड़ी नजर... वंदे भारत की आग पर ऐसे पाया गया काबू

ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आज (सोमवार) सुबह आग लग गई. गनीमत रही कि आग की इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. उस वक्त कोच में 20-22 यात्री थे जिन्हें तुरंत सुरक्षित दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया.

Advertisement
X
Vande bharat train catches fire
Vande bharat train catches fire

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के C 14 बोगी में आज ( सोमवार) आग लगने की घटना सामने आई. ये ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए सुबह 5.40 बजे रवाना हुई थी. जब ये ट्रेन कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी, तो स्टेशन प्रबंधक ने सी-14 कोच के बैटरी बॉक्स से धुआं निकलते देखा. उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही ट्रेन को कुरवाई-कैथोरा स्टेशन पर रोक दिया गया. दमकल कर्मियों की मदद से सुबह 7.58 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. 

Advertisement

आग पर ऐसे पाया गया काबू

ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई. बैटरी बॉक्स कोच के नीचे यात्री क्षेत्र से काफी दूर स्थित है. आग लगने की घटना होते ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सिस्टम ने बैटरियों को अलग कर दिया गया. बैटरियां हटा दी गईं और आग बुझा दी गई. उस वक्त कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.

 

1 अप्रैल को इस ट्रेन को दिखाई गई थी हरी झंडी

रानी कमलापति-निजामुद्दीन-रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्य प्रदेश को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अप्रैल 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी. अधिकारिक तरीके से इस ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल को शुरू किया गया था.

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

इसके किराए की बात करें तो एसी चेयर कार के लिए निजामुद्दीन (दिल्ली) से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) जाने का किराया 1665 रुपये है. वहीं एग्जिक्यूटिव एसी चेयर कार के लिए निजामुद्दीन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने के लिए 3120 रुपये है.

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही हैं 3 वंदे भारत ट्रेन

मध्यप्रदेश को अप्रैल 2023 से अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति रूट पर चलती है. वहीं, दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर - रानी कमलापति रूट पर चलती है. इन दोनों ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement