कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में बुधवार रात को भीषण आग लग गई. इस दौरान आग की तेज लपटें उठती दिखीं. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक आग डिपार्चर सेक्शन में चेक-इन काउंटर के पास लगी. इसके बाद सेक्शन 3 डिपार्चर के लिए बंद कर दिया गया. आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है, लेकिन सही कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा. इसके लिए टीम जांच कर रही है. इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
डिपार्चर लाउंज के डी पोर्टल एरिया में रात 9.10 बजे आग लग गई थी. डी पोर्टल वह जगह होती है, जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास मिलते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी चेक चौकी का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. शुरुआत में एयरपोर्ट के अंदर इनबिल्ट फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया, लेकिन फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.
आग लगने के बाद कई यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को सबसे पहले बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर सी पट्टाभि ने बताया कि वह मौके पर हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर एक चेक-इन काउंटर के पास मामूली आग लग गई थी. मैं एयरपोर्ट डायरेक्टर के संपर्क में हूं, स्थिति नियंत्रण में है. सभी यात्रियों और कर्मचारियों को इलाके से निकाल लिया गया है. सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. चेक-इन प्रक्रिया रात 10:25 बजे फिर से शुरू हुई. आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा.