मणिपुर में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को लगभग 12:30 बजे इम्फाल के पैलेस कंपाउंड में रथ यात्रा के असेंबलिंग साइट पर हमला किया. बीएसएफ और राज्य के सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में तनाव फैल गया है.
पुलिस से बातचीत में अधिकारी ने बताया कि दरमियानी रात करीब 12.30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और असेंबलिंग का काम निर्बाध रूप से जारी रहा.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा, 'गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटना के पीछे के लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.' पुलिस ने बताया कि केंद्रीय बलों की एक टीम उस जगह की सुरक्षा में तैनात थी, जहां गोलीबारी की घटना हुई.
खबर है कि इस हमले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच जोरों पर है. बता दें कि रथ यात्रा का आयोजन कर रहे श्री श्री गोविंदजी मंदिर बोर्ड ने पुष्टि की है कि रथयात्रा 8 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी.
रथ यात्रा को रद्द करने की उठ रही मांग
मणिपुर में चल रही अशांति के बीच, रथ यात्रा आयोजित करने का निर्णय मंदिर के बोर्ड के सदस्यों द्वारा लिया गया था, जिसके क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन और अध्यक्ष सत्यबर्ता हैं. गौरतलब है कि रथ यात्रा हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है. समाज के कुछ वर्ग राज्य में चल रही अशांति के कारण इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं.