उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में सवारियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. दुर्घटना में मृतकों की पहचान कर उनके परिवार वालों को सूचित किया जा रहा है.