राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में पहला एक्शन हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर FIR दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत ), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज हुई है.
बता दें कि आज सुबह करीब 5 बजकर 52 मिनट पर पुलिस को हादसे की जानकारी मिली थी कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रमेश कुमार (उम्र 45) के रूप में हुई है. वह दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे, जबकि घायलों की पहचान संतोष यादव (उम्र 28), दशरथ (उम्र 25), अरविंद (उम्र 34), साहिल , योगेश के रूप में हुई है.
भारी बारिश के बीच सुबह करीब 5 बजे एयरपोर्ट के व्यस्त टर्मिनल-1 की छत गिर गई.जिससे कई लोग फंस गए. छत की चादर के अलावा सपोर्ट बीम गिर गए, जिससे खड़ी कारें नीचे दब गईं. हादसे में रमेश कुमार नामक एक टैक्सी ड्राइवर को कार से निकाला गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी, लेकिन जब उसे टर्मिनल के पास मेदांता अस्पताल ले जाया गया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में कहा कि टर्मिनल-1 से आने-जाने वाली फ्लाइट्स अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं. फ्लाइट्स के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक ने कहा कि छत गिरने के कारण का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश प्रतीत होता है. हालांकि इस मामले में एक तकनीकी समिति गठित की है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-1 की छत ढहने की घटना के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. AAP के वरिष्ठ नेता जैस्मीन शाह ने केंद्र सरकार की सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की CBI जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना महज एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि हत्या थी. AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी लाभ के लिए 10 मार्च को अधूरे टर्मिनल का उद्घाटन किया.
उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना और बिहार में कई पुलों के टूटने जैसी घटनाओं को सरकार की लापरवाह नीति का सबूत बताया. पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में AAP के वरिष्ठ नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. दिल्ली समेत देशभर के सभी एयरपोर्ट केंद्र सरकार की एजेंसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत आते हैं, दुनियाभर के लोग देश की राजधानी दिल्ली को देखकर भारत के बारे में अपनी राय बनाते हैं. पहली बारिश में ही दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत गिर गई. जैस्मीन शाह ने कहा कि भाजपा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करती है, भले ही इससे लोगों की जान चली जाए, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह पहली घटना नहीं है, पिछले दो दिनों में नए टर्मिनल गिरने की दो ऐसी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.