scorecardresearch
 

'एक देश, एक चुनाव' पर गठित JPC के चेयरमैन का अहम फैसला, 8 जनवरी बुलाई पहली बैठक

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित कई गई संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी. जेपीसी के चेयरमैन पी पी चौधरी ने यह बैठक बुलाई है.  पिछले हफ़्ते  ही संसद ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पैनल बनाने का प्रस्ताव पारित किया था.

Advertisement
X
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित जेपीसी की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित जेपीसी की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित कई गई संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी. जेपीसी के चेयरमैन पी पी चौधरी ने यह बैठक बुलाई है. पिछले हफ़्ते  ही संसद ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पैनल बनाने का प्रस्ताव पारित किया था.

Advertisement

जेपीसी में 39 सदस्य होंगे ताकि अधिकतम राज्यों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके. इस संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अध्यक्षता पूर्व कानून मंत्री पी पी चौधरी करेंगे. जेपीसी में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य जेपीसी में होंगे.

जेपीसी में लोकसभा के ये 27 सदस्य

जेपीसी में लोकसभा के जिन 27 सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें सबसे पहले पीपी चौधरी का नाम है. दूसरे नंबर पर सीएम रमेश, तीसरे नंबर पर बांसुरी स्वराज, चौथे नंबर पर परषोत्तम भाई रुपाला और पांचवें नंबर पर अनुगार सिंह ठाकुर के नाम हैं. विष्णु दयाल राम, भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, संजय जायसवाल के साथ ही प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत भी जेपीसी में होंगे.

यह भी पढ़ें: एक देश, "'एक देश-एक चुनाव' के सामने अब कौन से पड़ाव? समझें- संसद के विशेष बहुमत, राज्यों और JPC का क्या रोल

Advertisement

धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टीएम सेल्वागणपति को भी जेपीसी में शामिल किया गया है. जीएम हरिश बालयोगी, अनिल यशवंत देसाई, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शांभवी, के राधाकृष्णन, चंदन चौहान और बी वल्लभनेनी भी वन नेशन, वन इलेक्शन से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक की स्क्रूटनी करने के लिए गठित जेपीसी के सदस्य होंगे.

राज्यसभा से घनश्याम तिवाड़ी समेत ये 12 नाम

दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर जेपीसी में उच्च सदन से 12 सदस्यों के नाम का प्रस्ताव पेश किया. कानून मंत्री ने जेपीसी में राज्यसभा से घनश्याम तिवाड़ी, भुवनेश्वर कलिता, के लक्ष्मण, कविता पाटीदार, संजय कुमार झा, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, साकेत गोखले, पी विल्सन, संजय सिंह, मानस रंजन मंगराज और वी विजय साई रेड्डी के नाम का प्रस्ताव रखा. इसे उच्च सदन ने मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ें: 'एक देश, एक चुनाव' पर राजनीतिक दलों के सुर अनेक, लोकसभा में किस पार्टी का क्या स्टैंड, जानिए

कब रिपोर्ट देगी जेपीसी?

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से लोकसभा में रखे गए इस प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट है कि जेपीसी कब अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी. इसमें कहा गया है कि अगले सत्र के अंतिम हफ्ते के पहले दिन जेपीसी सदन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जेपीसी में राज्यसभा के भी 12 सदस्यों को शामिल किया जाएगा. इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement