आजादी के बाद देश की बागडोर संभालने वाले पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती है. देश आज अपने पहले प्रधानमंत्री को याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को याद किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश के पहले प्रधानमंत्री को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पंडित नेहरू को याद किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत अपने पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मना रहा है. पंडित नेहरू को विशाल दूरदर्शी सोच वाला बताते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने भाईचारे, समतावाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा है कि इस मूल्यों के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करना चाहिए.
Today, India celebrates the birth anniversary of its first PM Pandit Jawaharlal Nehru ji: a towering visionary who laid the foundation of our country with values of brotherhood, egalitarianism & modern outlook.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2020
Our endeavour must be to conserve these values.
गौरतलब है कि पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था. पंडित नेहरू को बच्चों से अधिक लगाव था. बच्चे उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे. इसे देखते हुए पंडित नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. साल 1964 में पंडित नेहरू के निधन के बाद उनकी जयंती के दिन ही बाल दिवस मनाया जाने लगा.
देखें: आजतक LIVE TV
पंडित नेहरू के निधन से पहले देश में बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था. पंडित नेहरू ने साल 1947 में देश की आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री के रूप में देश की शीर्ष सत्ता की बागडोर संभाली थी. वे साल 1964 में अपनी मृत्यु तक, यानी 17 साल तक पीएम पद पर काबिज रहे.