केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत का व्यापारिक निर्यात 400 बिलियन डॉलर के पार हुआ हो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म होती, तो इसे 'मेक इन इंडिया' ब्लॉकबस्टर कहा जाता.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल और विदेश व्यापार के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने इस बात की जानकारी दी. संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि 2021-22 में 292 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था जिसमें 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि नॉन बासमती राइस, गेहूं, समुद्री उत्पाद, मसाले और चीनी जैसी चीजों ने एक्सपोर्ट ग्रोथ को बढ़ाया है. पिछले साल की तुलना में इंजीनियरिंग गुड्स एक्सपोर्ट लगभग 50% तक बढ़ा है.
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग गुड्स सबसे ज़्यादा अमेरिका में निर्यात किए गए. उसके बाद पेट्रोलियम प्रोडक्ट यूएई निर्यात हुए. इसके बाद रत्न और आभूषण बसे ज्यादा चीन को निर्यात किए गए, बांगलादेश को ऑर्गैनिक और नॉन ऑर्गैनिक कैमिकल निर्यात किए गए और ड्रग्स और फार्मासुटिकल्स का निर्यात सबसे ज्यादा नीदरलैंड को किया गया.
पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन सेलिब्रेशन का दिन है. यह इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने व्यापारिक निर्यात 400 बिलियन डॉलर के पार हुआ हो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म होती, तो इसे 'मेक इन इंडिया' ब्लॉक बस्टर कहा जाता. यह यह उपलब्धि हमारे युवा उद्यमियों, किसानों, MSMEs के दृढ़ संकल्प, क्षमता का एक सच्चा सबूत है. यह सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन है कि भारत यह कर सकता है, भारत ने किया है और भारत यह करता रहेगा. यह आत्मनिर्भर भारत के सफर का माइलस्टोन है.