scorecardresearch
 

बंगाल की खाड़ी में डूबा फिशिंग ट्रॉलर, 18 मछुआरे लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा तटरक्षक बल

बंगाल की खाड़ी में एक फिशिंग ट्रॉलर डूब गया. इसमें 18 मछुआरे सवार थे. बताया जा रहा है कि अभी तक सभी मछुआरे लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में तटरक्षक बल को लगाया गया है. ये मछुआरे मछली पकड़ने के लिए गए थे, उसी दौरान काकद्वीप इलाके में यह हादसा हो गया.

Advertisement
X
बंगाल की खाड़ी में फिशिंग ट्रॉलर डूबने से 18 मछुआरे लापता. (Photo: File)
बंगाल की खाड़ी में फिशिंग ट्रॉलर डूबने से 18 मछुआरे लापता. (Photo: File)

बंगाल की खाड़ी में आज एक बड़ा हादसा हो गया. खाड़ी में एक फिशिंग ट्रॉलर (मछली पकड़ने की नाव) डूबने से 18 मछुआरे लापता हो गए. यह घटना शुक्रवार सुबह दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके में हुई है. सूचना मिलने के बाद मछुआरों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्रशासन की टीमें और तटरक्षक बल को लगाया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फिशिंग ट्रॉलर अचानक समुद्र में डूब गया. इसमें 18 मछुआरे सवार थे, जो अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. मछुआरों की तलाश के लिए कोस्ट गार्ड और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. इसके अलावा, स्थानीय मछुआरों से भी लापता लोगों की तलाश के लिए मदद मांगी गई है. हालांकि, अभी तक किसी भी मछुआरे का सुराग नहीं लग सका है.

सुंदरवन इलाके के रहने वाले थे सभी मछुआरे 

बताया जा रहा है कि सुंदरवन इलाके के रहने वाले यह सभी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए एम वी सत्यनारायण नाम के फिशिंग ट्रॉलर से बंगाल की खाड़ी में गए थे. खाड़ी में काकद्वीप के पास फिशिंग ट्रॉलर किसी चीज से टकराकर डूब गई. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया. मछुआरों की तलाश के लिए तटरक्षक बल को लगाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी भी मछुआरे का पता नहीं लग सका है.

Advertisement
Advertisement