प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी फिटनेस को लेकर देश की कई चर्चित हस्तियों के साथ संवाद स्थापित करेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर कई प्रभावशाली लोगों से बात करेंगे. आज दोपहर 12 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक दिलचस्प फिट इंडिया डायलॉग लेकर आ रहे हैं.
वहीं देश के अन्य लोगों से भी उनके फिटनेस मंत्र पूछे गए हैं. कोई भी व्यक्ति अगर अपने फिटनेस को लेकर विचार साझा करना चाहता है तो MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकता है. फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा देश के कई जाने माने लोग शामिल होने वाले हैं.
ये होंगे शामिल
फिट इंडिया डायलॉग में शामिल होने वाले लोगों में मॉडल मिलिंद सोमन भी शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं. इसके अलावा मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर, पैरालंपियन स्वर्ण पदक देवेंद्र झाझरिया, फुटबॉलर अफशां आशिक, स्वामी शिवाध्यानम सरस्वती, मुकुल कांतिकर के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल होंगे.