scorecardresearch
 

गोदावरी नदी में नहाने गया था 12 युवकों का ग्रुप... पांच पानी में डूबे, अब तक नहीं लगा सुराग

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी (East Godavari) में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 12 युवाओं का ग्रुप नदी पर नहाने पहुंचा था. इनमें से 5 नदी में डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ज्यादातर युवक 20 वर्ष से कम आयु के थे. सूचना के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है.

Advertisement
X
युवकों की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम. (Photo: AI)
युवकों की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम. (Photo: AI)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में पूर्वी गोडावरी (East Godavari) के ताडिपुडी गांव में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 12 युवाओं का ग्रुप  नदी पर नहाने गया था. इनमें 5 युवक नदी के तेज बहाव में फंसकर पानी में डूब गए. युवकों का अभी पता नहीं चला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम युवकों की तलाश में जुटी है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे हुई. युवक स्नान करने नदी किनारे पहुंचे, तभी अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए. पुलिस का कहना है कि पांच युवक गोदावरी नदी में डूब गए हैं, जबकि सात लोग बच गए हैं. हादसे का शिकार हुए युवक 20 वर्ष से कम आयु के थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया. डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. 

यह भी पढ़ें: थाईलैंड से लखनऊ आया प्रियंका का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम, पति बोला- बाथटब में डूबने से हुई मौत; परिजनों ने नकारा

स्थानीय लोगों ने कहा कि नदी में अचानक तेज बहाव शुरू हो जाने से स्नान कर रहे युवा फंस गए और पानी में बह गए. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस तरह की जगहों पर सावधानी बरतें और नदी के पास बिना जानकारी या सुरक्षा के न जाएं. इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का हाल बेहाल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement