scorecardresearch
 

असम में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 बांग्लादेशी वापस भेजे गए अपने देश

असम में सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आए पांच लोगों को वापस उनके देश भेज दिया गया. पकड़े गए घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद इमान मीरा, मोहम्मद नईम अहमद, मियाजाकी मुहम्मद रसैल, अब्दुल कलाम मिया और मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई थी. असम में पिछले सात महीनों में 320 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार कर वापस भेजा जा चुका है.

Advertisement
X
पांच बांग्लादेशी को वापस भेजा गया उनके देश
पांच बांग्लादेशी को वापस भेजा गया उनके देश

असम पुलिस ने घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीभूमि जिले से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर वापस सीमा पार भेज दिया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस की सराहना की.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'असम में घुसपैठ के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए श्रीभूमि पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया है.' गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद इमान मीरा, मोहम्मद नईम अहमद, मियाजाकी मुहम्मद रसैल, अब्दुल कलाम मिया और मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सरमा ने इससे पहले भी घुसपैठ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि पिछले सात महीनों में 320 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार कर वापस भेजा जा चुका है. उन्होंने दोहराया कि असम सरकार राज्य को घुसपैठ मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

Advertisement

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पिछले साल बांग्लादेश में उत्पन्न अशांति के बाद से 1885 किलोमीटर लंबे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गश्त तेज कर दी है. वहीं, असम पुलिस भी राज्य की सीमाओं पर हाई अलर्ट पर है ताकि किसी भी अवैध व्यक्ति को असम में प्रवेश करने से रोका जा सके. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य में घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं. असम सरकार की यह ताजा कार्रवाई राज्य में अवैध घुसपैठ को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement