scorecardresearch
 

नाना-नानी, दो बेटियां और तीन साल की नातिन... जालंधर में पांच लोगों ने की आत्महत्या

पंजाब के जालंधर से एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है. घटना की सूचना मिलने पर रात 8:20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मनमोहन सिंह ने लिखा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कर्ज लिया हुआ था

Advertisement
X
घर में लड़की की लटकती लाश के बगल में खून से सने कई प्रेम पत्र; बालुरघाट में घर में हैं खून से सने कई प्रेम पत्र, बगल में लटकी है लड़की की लाश; लड़कियों ने लटकाया शव बालुरघाट
घर में लड़की की लटकती लाश के बगल में खून से सने कई प्रेम पत्र; बालुरघाट में घर में हैं खून से सने कई प्रेम पत्र, बगल में लटकी है लड़की की लाश; लड़कियों ने लटकाया शव बालुरघाट

पंजाब के जिला जालंधर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के कस्बा आदमपुर के गांव ड्रोली खुर्द में कर्ज से तंग आकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. मरने वालों में एक पुरुष, 3 महिलाएं और एक तीन वर्षीय मासूम भी है.

Advertisement

मृतकों में मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) शामिल हैं. मृतक मनमोहन सिंह के दामाद फुगलाना निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि वह काफी देर से फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था. जिसके चलते उसने गांव ड्रोली में खुद आकर देखा तो बिस्तर पर तीन शव पड़े थे और पंखे पर मनमोहन और सरबजीत कौर के शव लटके हुए थे.

इस घटना की सूचना मिलने पर रात 8:20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मनमोहन सिंह ने लिखा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कर्ज लिया हुआ था और उनके परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया जिससे घर में विवाद हो गया. जिसके चलते घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर वह कदम उठा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के होठों पर चोट के निशान हैं. जिससे प्रतीत होता है कि सभी की मौत फांसी लगाने से हुई है. जब उनसे तीन साल की बच्ची की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके गाल पर चोट के निशान हैं और हो सकता है कि किसी ने उसे फांसी पर लटका दिया हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement