कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर चार यात्रियों को आईफोन की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा. ये यात्री कथित तौर पर विदेश से नए लॉन्च किए गए 12 आईफोन 16 प्रो मैक्स डिवाइस अपने साथ ला रहे थे. यह घटना 1 अक्टूबर की है, जब यात्री दुबई से इंडिगो की फ्लाइट (6E-1464) में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर पहुंचे.
बता दें कि Apple ने पिछले महीने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max दुनिया भर में लॉन्च किया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर यह हाल के दिनों में हाई-एंड स्मार्टफोन की दूसरी महत्वपूर्ण जब्ती है. कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 अक्टूबर को ही एक महिला यात्री के वैनिटी बैग के अंदर छुपाए गए 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन जब्त किए थे.
#WATCH | Customs at IGI Airport, Delhi seized 12 iPhone 16 Pro Max from a group of four passengers who were trying to smuggle these iPhones from Dubai on October 1: Customs
— ANI (@ANI) October 3, 2024
(Video: Customs) pic.twitter.com/cMtwDh79go
महिला यात्री हांगकांग से लौटी थी, जिसे कस्टम अधिकारियों ने रोका और उसके बैग की जांच में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन जब्त किए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 37 लाख रुपये से अधिक है. महिला यात्री ने अपने वैनिटी बैग के अंदर टिशू पेपर में लपेटकर इन फोन को छिपाया था. इंटेलिजेंस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, कस्टम अधिकारियों ने महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद रोका और उसकी तलाशी ली.
भारत में, iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू है. इस बीच, हांगकांग में इसी वेरिएंट की कीमत लगभग 1,09,913 रुपये है. वहीं दुबई में इस वेरिएंट की कीमत 1,16,575 रुपये है. इन दोनों देशों में भारत के मुकाबले आईफोन के नए वेरिएंट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये कम होने के कारण स्मार्टफोन की तस्करी हो रही है. गिरफ्तार यात्रियों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने कहा कि तस्करी रैकेट में शामिल किसी भी संभावित नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.