कर्नाटक के चामराजनगर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. श्रद्धालु माले महादेश्वर मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार की एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
न्यज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चामराजनगर जिले के कोलेगल तालुक के चिक्किंदुमडी इलाके में हुई. कार में सवार सभी लोग मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर चल रहे भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे.
मौके पर हुई मौत, शव भेजे गए अस्पताल
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनास्थल पर यातायात को फिर से चालू कराया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई या किसी अन्य वजह से. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं.