scorecardresearch
 

कर्नाटक: मस्जिद पर पत्थरबाजी के आरोप में VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस बोली- 2 बाइक पर रात में आए थे आरोपी

कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पथराव के मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है. ये घटना मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया मस्जिद पर हुई. पथराव करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे.

Advertisement
X
मंगलरु की इस मस्जिद पर पत्थरबाजी के आरोप में ही VHP के 5 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है.
मंगलरु की इस मस्जिद पर पत्थरबाजी के आरोप में ही VHP के 5 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है.

कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पथराव मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया मस्जिद पर हुई. बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे. इस हमले से मस्जिद की खिड़कियों के कांच टूट गए. पुलिस का कहना है कि आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मंगलुरु के बाहरी इलाके सुरथकल के पास कटिपल्ला में रात को लोग एकत्र हुए, जिसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया. घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई. दो बाइक पर चार बदमाश आए और मस्जिद पर पथराव किया.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: मंगलुरु में BJP कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, विजय जुलूस में नारेबाजी के बाद हुआ था विवाद

पुलिस का दावा- हालात नियंत्रण में हैं

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. इस घटना के बाद माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement