scorecardresearch
 

तमिलनाडु: ट्रक ने SUV को मारी भीषण टक्कर, 5 छात्रों की मौत

तमिलनाडु में भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 5 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वाले छात्र SUV में सवार थे. सात छात्र एसयूवी में सवार होकर चेन्नई-तिरुथानी हाईवे से गुजर रहे थे. इस दौरान ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.

Advertisement
X
Tamil Nadu
Tamil Nadu

तमिलनाडु के रामनजेरी के पास एक भीषण हादसे में 5 छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले छात्र SUV में सवार थे. सात छात्र एसयूवी में सवार होकर चेन्नई-तिरुथानी हाईवे से गुजर रहे थे. इस दौरान ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 7 में से 5 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव दल और कनागमचतिरम पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दुर्घटना के कारण एसयूवी पूरी तरह से नष्ट हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम को शव बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायल दो लोगों को इलाज के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेन्नई के निजी कॉलेज के छात्र थे कार सवार

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा. हादसे के बाद कनकम्माचत्रम पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पांचों छात्रों की पहचान कर ली गई है. सभी चेन्नई के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. आगे की जांच जारी है. 

पुदुक्कोट्टई में भी सामने आया था हादसा

पिछले महीने 18 जुलाई को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में भी एक भीषण हादसा हुआ था. यहां नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले सभी लोग श्रृद्धालु थे, जो मंदिर जा रहे थे. हादसे के बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान पांचवी मौत हुई थी. हादसा पुदुक्कोट्टई (Pudukkottai) के नेशनल हाईवे में हुआ था, जहां 5 भक्त पदयात्रा करते हुए मंदिर जा रहे थे, जो रास्ते में ही इस हादसे का शिकार हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement