scorecardresearch
 

दिल्ली से मलेशिया जा रही फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, हैदराबाद में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रही थी. लेकिन जैसे ही फ्लाइट ने हैदराबाद से उड़ान भरी उसके इंजन से चिंगारियां निकलने लगीं. इस तरह की तकनीकी खामी नजर आने के बाद प्लेन को वापस हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया.

Advertisement
X
Flight
Flight

हैदराबाद से मलेशिया जा रही फ्लाइट के इंजन में खराबी आने का मामला सामने आया है, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में बताया गया कि प्लेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण हैदराबाद में उसकी लैंडिंग कराई गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रही थी. लेकिन जैसे ही फ्लाइट ने हैदराबाद से उड़ान भरी उसके इंजन से चिंगारियां निकलने लगीं. इस तरह की तकनीकी खामी नजर आने के बाद प्लेन को वापस हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया.

फ्लाइट ने निकलने लगी थी चिंगारी

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या MH-199 में 138 यात्री सवार थे. फ्लाइट को रात 12.15 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन किसी तरह वह 12.45 तक उड़ान भर सकी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद इंजन के आसपास चिंगारी निकलती नजर आई. इसके बाद फ्लाइट को वापस हैदराबाद में लैंड कराने का फैसला लिया गया.

तकनीकी समस्या के बाद लौटा विमान

Advertisement

इस मामले में मलेशिया एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा,'20 जून 2024 को हैदराबाद से कुआलालंपुर जाने वाली फ्लाइट MH199 उड़ान भरने के बाद चढ़ाई के दौरान इंजन में किसी समस्या के कारण हैदराबाद लौट आई. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 3:21 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा; सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से उतर गए. प्रभावित यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य उड़ानों में पुनः आवंटित किया जाएगा. विमान को आगे की जांच के लिए अभी भी जमीन पर रखा गया है. मलेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement