scorecardresearch
 

Weather Updates: यूपी-बिहार में बारिश और बाढ़ की मुसीबत, उत्तराखंड में चट्टानों के दरकने से दहशत

Weather Updates: नेपाल में हो रही बारिश का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. रक्सौल में नेपाल से आए पानी ने तबाही मचाई है. यहां कंचनपुर में 4 लेन के निर्माणाधीन पुल को बारिश ने छतिग्रस्त कर दिया. लगातार नदियों का बढ़ता जलस्तर यहां लोगों को डरा रहा है.

Advertisement
X
Weather Updates: मौसम की जानकारी
Weather Updates: मौसम की जानकारी

उत्तराखंड में मौसम की भयानक मार पड़ी है. लगातार हो रही बारिश के बाद अब चट्टानें दरकने लगी हैं. भूस्खलन हो रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 नरेंद्र नगर के पास भूस्खलन हुआ जिसके चलते कई रास्ते बाधित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर घनसाली टैक्सी स्टैंड के पास बनी पार्किंग के पास की पहाड़ी दरक कर सड़क पर आ गिरी, जिसकी वजह से दहशत मच गई. 

Advertisement

बता दें कि लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क से गुजर रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश ने केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे को जगह-जगह बंद कर दिया है. बारिश के चलते पहाड़ से लगातार मलबा आ रहा है. 

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे तीन दिनों से नरकोटा और खांखरा में बंद है. इसके अलावा हाईवे पर जगह-जगह रास्ते ध्वस्त हो गए हैं. हाईवे पर सफर करने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. इसके अलावा बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद होने से लोग जहां-तहां फंसे हैं.

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. यही वजह है कि प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों के घर खाली करवा लिए हैं. वहीं चंपावत में भी जोरदार बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं. टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर भूस्खलन के बाद रास्ता बाधित हुआ.

Advertisement

उत्तराखंड में हो रही बारिश का सीधा असर यूपी के कई जिलो में हो रहा है. यहां रामपुर में नदी में उफान लोगों को डरा रहा है, हालांकि प्रशासन ने कहा है कि किसी भी संकट का सामना करने के लिए प्रशासन तैयार है. 

नेपाल में हो रही बारिश का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. कई गांव पानी में डूब गए हैं. लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंच रहे हैं. रक्सौल में नेपाल से आए पानी ने तबाही मचाई है. यहां कंचनपुर में 4 लेन के निर्माणाधीन पुल को बारिश ने छतिग्रस्त कर दिया. लगातार नदियों का बढ़ता जलस्तर यहां लोगों को डरा रहा है.

बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाने में घुटने भर पानी भर गया है. पुलिसकर्मी इसी पानी में काम करने पर मजबूर हैं. थाने का एंट्री गेट हो या थाने के अंदर का इलाका, बारिश का पानी चारों तरफ फैला हुआ है. पटना के हालात को देखकर लगता है मानो पटना की बारिश में नीतीश सरकार का सुशासन डुबकी लगा रहा हो.

पटना समेत बिहार के कई जिलों में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश बारिश हुई है. बिहार के समस्तीपुर में बारिश से न्यू कॉलोनी में सुपर बाजार के पास भारी जलभराव हो गया. बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. समस्तीपुर में जलभराव सियासी मुद्दा बना हुआ है. सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि 15 साल में इस समस्या से निपटने पर कोई काम नहीं हुआ.

Advertisement

पश्चिम राजस्थान पर बनी ट्रफ रेखा पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसकी वजह से प्रदेश में आज बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के इलाकों में काफी बारिश हुई है. राज्य के बीरभूम में भारी बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गईं और स्थानीय लोगों को अपने घरों तक पहुंचने या बाहर निकलने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement