scorecardresearch
 

बिहार के 11 जिलों में बाढ़, 15 लाख लोग प्रभावित, महाराष्ट्र-गोवा में एयरफोर्स-नेवी ने संभाला मोर्चा

लगातार हो रही बारिश के चलते महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और गोवा में बाढ़ का कहर जारी है. जहां बिहार में 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, तो वहीं महाराष्ट्र और गोवा में स्थिति बिगड़ते देख एयरफोर्स और नेवी ने मोर्चा संभाल लिया है. महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
बिहार के सैकड़ों गांवों में पानी भरने से सड़कें डूबीं (फोटो- पीटीआई)
बिहार के सैकड़ों गांवों में पानी भरने से सड़कें डूबीं (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और गोवा में बाढ़ का कहर
  • महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 129 लोगों की मौत

लगातार हो रही बारिश के चलते महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और गोवा में बाढ़ का कहर जारी है. जहां बिहार में 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, तो वहीं महाराष्ट्र और गोवा में स्थिति बिगड़ते देख एयरफोर्स और नेवी ने मोर्चा संभाल लिया है. महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 2 दिन में 90 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. आईए जानते हैं कि किस राज्य में कैसी स्थिति है?

Advertisement

बिहार: 15 लाख लोग प्रभावित

बिहार में 11 जिले गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया और मधुबनी बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ से करीब 15 लाख आबादी प्रभावित है. अब तक 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. निचले क्षेत्रों में पानी भरने से सड़क मार्ग खत्म हो गया है. ऐसे में दरभंगा, गोपालगंज के तमाम इलाकों में लोग नाव के सहारे जीवन काट रहे हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 7 और एसडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की गई हैं. 

महाराष्ट्र में क्या है स्थिति?

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ीं घटनाओं में अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 2 दिन में करीब 84452 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लगातार हो रही बारिश से राज्य में स्थिति भयानक होती जा रही है. रायगढ़ जिले के महाड में चट्टान खिसकने से 38 लोगों की मौत हो गई. यहां कोल्हापुर में बाढ़ में बस बह गई. हालांकि, आखिरी वक्त पर इसमें सवार 8 लोगों को बचा लिया गया. 

Advertisement

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा रही हैं. आर्मी और नेवी की 6 टीमें शनिवार से रेस्क्यू अभियान में जुड़ जाएंगी. बताया जा रहा है कि राज्य के 54 गांव पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. जबकि 821 गांव आंशिक तौर पर बाढ़ से प्रभावित हैं. 

एयरफोर्स ने लगाया C-17 और C-130 विमान

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर्स के अलावा अपना  C-17 ग्लोबमास्टर और 2 C-130 सुपर हरक्यूलस विमान को तैनात किया है. ये विमान एनडीआरएफ के 170 जवानों और 21 टन राहत सामग्री भुवनेश्वर से पुणे, रत्नागिरी और गोवा ले जाएंगे. ताकि राहत कार्यों में मदद की जा सके. 

उधर, नेवी की वेस्टर्न कमांड ने भी मोर्चा संभाल लिया है. नेवी महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के बाढ़ प्रभावित शहरी और ग्रामीण इलाकों में हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है.  

रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे सीएम ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से रायगढ़ के महाड में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. इस दौरान वे महाड में उस जगह भी जाएंगे, जहां चट्टान के खिसकने से हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. 

कर्नाटक : 15 गांव खतरे में
कर्नाटक में गंगावल्ली और काली नदियां उफान पर हैं. इसके चलते उत्तर कन्नड़ जिले में बाढ़ आ गई है. यहां इंडियन कोस्टल गार्ड रेस्क्यू अभियान में जुटा है. रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं. अभी तक 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया. अंकोला तालुक में बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां 15 गांव बाढ़ के चलते खतरे में हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 

Advertisement

गोवा: पीएम मोदी ने की सीएम सावंत से बात

इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली. गोवा में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. यहां एक हजार से ज्यादा घर बाढ़ और बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि हजारों लोग बेघर हो गए. 


 

Advertisement
Advertisement