दिल्ली में यमुना फिर उफान पर है. ताजा आंकड़े के अनुसार यमुना खतरे के निशान को पार करते हुए 206.26 मीटर पर दर्ज की गई. यमुना में बढ़ते जलस्तर के साथ लोगों की चिंताएं भी एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. इस बार कहानी सिर्फ यमुना या दिल्ली तक सीमित नहीं है. इस बार परेशानी नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी बढ़ती दिख रही है. वजह है हिंडन नदी में आई बाढ़.
यमुना के बाढ़ का पानी अभी ठीक से कम भी नही हुआ कि एक और नदी हिंडन में बाढ़ आने से नोएडा के कई इलाकों मे पानी आ गया. आनन फानन में किसी तरह फायर की टीम ने कुछ घरों को खाली करवाया है. माना जा रहा है कि जलस्तर और बढ़ सकता है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
नोएडा के डूब क्षेत्रों में फिर बढ़ा पानी
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी नोएडा के सेक्टर 135 के डूब क्षेत्रों में पानी आ गया था. इसके कुछ दिनों बाद जलस्तर कम हुआ तो वहां रहने वाले लोग अपने इलाकों की ओर वापस लौटे. लेकिन आज सुबह फिर पानी बढ़ने से लोगों को अपने घरों से पलायन कर पुश्ते की तरफ सड़क पर आकर रहने को मजबूर होना पड़ा है.
पिछले हफ्ते आई बाढ़ में डूबे दो युवक
गौरतलब है कि 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में यमुना की बाढ़ के पानी में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. करीब 24 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ और आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों के शव को बरामद किया था.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर इलाके स्थित मकनपुर खादर गांव यमुना के तटीय गांवों में से एक है. बाढ़ के कारण यमुना का पानी गांव के पास आ गया था. बीते रविवार को बाढ़ के पानी में नहाने के लिए गांव के दो युवक धीरज (21 साल) और संगीत (17 साल) गए थे. दोनों ने कपड़े नदी किनारे उतारे और पानी में नहाने के लिए कूद गए. पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों युवक डूब गए. सूचना मिलने के बाद थाना दनकौर पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने दोनों डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू की.
गाजियाबाद में हिंडन नदी ने बढ़ाई आफत
तस्वीर रविवार, 23 जुलाई की है. इसमें देखा जा सकता है कि गाजियाबाद में मानसून के मौसम के दौरान बाढ़ग्रस्त करहेड़ा क्षेत्र से निवासी सुरक्षित स्थान पर चले गए. गाजियाबाद में भी हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ गया है. इससे रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है और लोगों अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं.
साथ ही फरीदाबाद से भी जलभराव और पलायन की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. दिल्ली-NCR में भारी बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है. नदियां उफान पर बह रही हैं और इनके किनारे रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
इन इलाकों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों में दिल्ली के कुछ स्थानों (राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, लाजपत नगर), एनसीआर (गुरुग्राम) लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) पिलानी (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश / बूंदाबांदी होने की संभावना है.
यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई, दिल्ली में फिर बाढ़ का अलर्ट जारी
बता दें कि AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने शनिवार को हथिनीकुंड बैराज से यमुना में 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण अलर्ट जारी किया है. राजस्व मंत्री आतिशी ने चेतावनी दी थी कि अगर नदी में जल स्तर 206.7 मीटर तक बढ़ गया तो यमुना खादर (बाढ़ के मैदान) के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं.
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
गौरतलब है कि दिल्ली में हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से यमुना में फिर उफान है. 206.26 मीटर का मतलब खतरे के निशान से काफी ऊपर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से बातचीत की. अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें उपलब्ध हैं.