scorecardresearch
 

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली पहुंचीं दिल्ली, राफेल कार्यक्रम में होंगी शामिल

गुरुवार को फ्रांस से लाए गए पांच लड़ाकू विमान राफेल, एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंप दिए जाएंगे. अंबाला एयरबेस पर एक भव्य कार्यक्रम के दौरान यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Advertisement
X
फ्रांस की रक्षा मंत्री नई दिल्ली पहुंचीं (फाइल फोटो)
फ्रांस की रक्षा मंत्री नई दिल्ली पहुंचीं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पहुंचीं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली
  • राफेल इंडक्शन सामारोह में लेंगी हिस्सा
  • एयरफोर्स में शामिल होंगे पांच राफेल

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली दिल्ली पहुंच गई हैं. वो अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर होने वाली राफेल इंडक्शन सामारोह में हिस्सा लेंगी. शुक्रवार को फ्रांस से लाए गए पांच लड़ाकू विमान राफेल, एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंप दिए जाएंगे. अंबाला एयरबेस पर एक भव्य कार्यक्रम के दौरान यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्लोरेंस पार्ली भी समारोह में मौजूद रहेंगी.

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और भारतीय वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया पहुंचेंगे. इसके पांच मिनट बाद यानी 10 बजकर 20 मिनट पर पूजा होगी. 10 बजकर 30 मिनट पर फ्लाई पास्ट शुरू होगा. इसके बाद वक्ता बोलेंगे और राफेल को औपचारिक रूप से एयरफोर्स का हिस्सा बना लिया जाएगा. 

अंबाला एयरबेस पर सर्व धर्म पूजा की जाएगी. फिर राफेल आसमान में उड़ान भरकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे. साथ ही स्वदेशी एयरक्राफ्ट तेजस का एयर डिस्प्ले भी होगा.

भारत को करीब दो दशक बाद नये बहुद्देशीय पांच राफेल लड़ाकू विमान मिले हैं. इन विमानों के आने के बाद देश की वायु शक्ति को सामरिक बढ़त मिली है. केंद्र सरकार ने सितंबर 2016 में फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन के साथ 59 हजार करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमानों को खरीदने का सौदा किया था. जिसके बाद फ्रांस ने 27 जुलाई 2020 को 5 राफेल लड़ाकू विमानों की डिलिवरी दी थी. 

Advertisement

भारतीय वायुसेना राफेल लड़ाकू विमान के ​हथियारों में शामिल करने के लिये मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली, हवा से जमीन पर वार करने में सक्षम अत्याधुनिक हथियार प्रणाली ‘हैमर’ भी खरीद रही है.


 

Advertisement
Advertisement