बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जल्द ही रिहाई मिल सकती है. 17 अप्रैल को जमानत मिलने के बाद भी लालू की रिहाई अटकी हुई थी. फिलहाल लालू दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लालू की जमानत की सारी शर्तें पूरी हो गई हैं. बस अब एक आदेश जारी होना बाकी है. आदेश के जारी होते ही लालू को रिहा कर दिया जाएगा.
लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े दुमका ट्रेजरी मामले में 17 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. हाईकोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिली है. जस्टिस अप्रेश सिंह ने उन्हें जमानत देते हुए कहा था कि लालू को एक-एक लाख रुपए के दो सिक्योरिटी बॉन्ड और आईपीसी और पीसी एक्ट के तहत 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा. उसके बाद ही लालू रिहा हो पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, लालू की जमानत की सारी शर्तें पूरी हो चुकी हैं. उनके वकीलों ने एक-एक लाख रुपए के दो सिक्योरिटी बॉन्ड और आईपीसी और पीसी एक्ट के तहत 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भर दिया है. अब बस सीबीआई कोर्ट लालू की रिहाई का आदेश जारी करना है. बाद में इस आदेश की कॉपी दिल्ली एम्स में भेजी जाएगी, जहां लालू का इलाज चल रहा है. इसके बाद ही लालू की रिहाई हो पाएगी.
हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी लालू घर नहीं आएंगे. क्योंकि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि उन्हें दिल और किडनी की बीमारी है. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होती है. ऐसे में लालू का इलाज एम्स में आगे भी चलता ही रहेगा.
लालू यादव को दुमका ट्रेजरी से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में 7 साल की सजा मिली है. उन्हें 17 अप्रैल को ही जमानत मिल गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कोर्ट बंद था. वकीलों की भी छुट्टी थी. इसलिए उनकी जमानत की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी. हालांकि, बाद में बार काउंसिल ने वर्चुअली काम करने का फैसला दिया था. जिसके बाद लालू की जमानत के बॉन्ड और जुर्माने भरे जा सके.