
दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान समेत देश के अधिकतक हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले एक हफ्ते इन सभी राज्यों में बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद नहीं है. इस बीच पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे का सितम बढ़ने लगा है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली गंगा के मैदानी इलाकों में आता है और यहां कुछ दिनों से कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. आज, 13 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
बता दें कि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान, यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. इन राज्यों में पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 13 दिसंबर को सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. इस हफ्ते लखनऊ के न्यूनतम तापमान में 2 प्वाइंट तक की बढ़त देखने को मिल सकती है. नोएडा की बात की जाए तो यहां भी मौसम सामान्य रहेगा. यहां का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इन इलाकों में बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश संभव है. वहीं, गंगा के मैदानी इलाकों यानी हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड का कुछ हिस्सा और पश्चिम बंगाल में मध्यम से उथला कोहरा संभव है.