राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान लुढ़क गया. सड़कें घने कोहरे की चादर तले ढंक जा रही हैं तो वहीं हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यूपी और पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है तो वहीं कोहरे के कारण बस परिचालन, वाहनों की अधिकतम गति सीमा पर भी पड़ने लगा है.
उत्तर प्रदेश और पंजाब में कड़ाके की सर्दी से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ठंड को देखते हुए शासन-प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. यूपी में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे. स्कूलों के बंद होने की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सभी बेसिक, माध्यमिक, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय के साथ ही परिषदीय विद्यालय के खुलने के समय में प्रशासन ने बदलाव किया है. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि 21 दिसंबर से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे.
पंजाब में 10 बजे से खुलेंगे स्कूल
पंजाब सरकार ने भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. पंजाब में स्कूल खुलने का समय एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदेश दिया है कि प्रदेश में स्कूल अब सुबह 9 की जगह 10 बजे से खुलेंगे. स्कूल बंद होने के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. स्कूल पहले की ही तरह दोपहर 3 बजे बंद होंगे.
नोएडा की सड़कों पर स्पीड लिमिट घटी
यूपी में परिवहन निगम की बसों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट भी घटा दी गई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी आई है. इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में कई हादसे हुए हैं. इन्हें देखते हुए प्रशासन ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट में कमी की है. पहले जहां इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी, वहीं इसे अब 75 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित किया गया है.
स्पीड लिमिट के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नोएडा की अन्य सड़कों के लिए भी अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी. नोएडा अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल और नोएडा ट्रैफिक पुलिस की बैठक में ये निर्णय लिया गया.
यूपी में बदली बस परिचालन की टाइमिंग
यूपी में बस परिचालन की टाइमिंग भी अब बदल गई है. यूपी में 12 बजे रात के बाद बस सेवा बंद हो जाएगी. नोएडा से रात 9 बजे के बाद सरकारी बसों का परिचालन नहीं होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बैठक कर कोहरे के कारण सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए थे.