scorecardresearch
 

उत्तर भारत से PAK-बांग्लादेश तक छाई कोहरे की चादर, देखें Satellite Image

Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.

Advertisement
X
fog Satellite image
fog Satellite image

एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत तो आज कोहरे की चपटे में है ही लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी इससे अछूता नहीं रहा. आज, 3 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने से बहुत घने कोहरे से हुई. ये हालात समूचा सिन्धु गंगा (indo gangetic plain) के मैदान का है, जो कोहरे के आगोश में है.

Advertisement

Indo Gangetic Plain पर कोहरे की चादर

Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. इसका विस्तार उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में विंध्य और सतपुड़ा और छोटा नागपुर पठार तक है, और पूर्व में उत्तर पूर्व भारत से लेकर पश्चिम में ईरानी सीमा तक फैला हुआ है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी

एनसीआर समेत उत्तर भारत में है ठंड का कहर भी जारी है. आज भारी कोहरे के चलते नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. राजधानी में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है और शीतलहर का दौर जारी है.. ऐसे में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोग ठिठुरन से बचने के लिए रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं. कई इलाकों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. उधर, पालम एयरपोर्ट में सुबह छह बजे दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर रही. घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

बठिंडा में भी ठंड का कहर

इसके अलावा बठिंडा में भी ठंड का कहर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 9°रिकॉर्ड किया गया है. विजिबिलिटी डाउन है और ठंड के साथ बढ़ते हुए कोहरे के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगो ने बताया कि बढ़ते हुए कोहरे के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग सुबह के समय भी लाइट ऑन करके वाहन चलाने को मजबूर हैं.

यूपी में शीतलहर और कोहरा

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का सिलसिला जारी है. प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. अब रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड होने लगी है. नए साल की शुरुआत यूपी में शीतलहर और कोहरे के साथ हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिल रहा है. यहां पछुआ हवाओं के कारण तापमान गिर रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए यूपी के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement