ओडिशा में एक विदेशी महिला ने जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवा लिया. जिससे यहां व्यापक आक्रोश फैल गया है. महिला के इस कृत्य को भक्त भगवान का अपमान बता रहे हैं. महिला का टैटू वाला एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह भुवनेश्वर के एक स्थानीय टैटू पार्लर में टैटू दिखाती हुई देखी गई.
टैटू की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद धार्मिक संगठनों और भक्तों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जवाब में एक धार्मिक संगठन हिंदू सेना के सदस्यों ने सांस्कृतिक अपवित्रता का हवाला देते हुए शहीद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बवाल के बाद विदेशी महिला ने मांगी माफी
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विवाद के बाद टैटू पार्लर की मालकिन ने माफ़ी मांगी और कहा "मैंने उसे जांघ पर टैटू न बनवाने के लिए कहा था, लेकिन उसने मुझे जांघ पर ही टैटू बनाने के लिए मजबूर किया. उसने कहा कि वह एक एनजीओ में काम करती है, इसलिए संगठन शरीर के अंग पर टैटू बनवाने की अनुमति नहीं देता है."
इसके अलावा विदेशी महिला ने भी गलती के लिए माफ़ी मांग ली है. साथ ही उसने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें कहा गया "मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी. मुझे बहुत खेद है, मैंने गलती की है, कृपया मेरी गलती के लिए माफ करें."