भारत 'अतिथि देवो भव:' को आदर्श वाक्य मानकर अपना टूरिज्म को बढ़ावा देता है. वैसे तो विदेशी पर्यटक भारत के पर्यटन स्थलों से खुश होकर ही जाते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें ठगी का शिकार या बदसलूकी का सामना भी करना पड़ता है, जिससे देश की अच्छी छवि खराब होती है. हाल ही में दिल्ली में एक रिक्शा वाले ने सिंगापुर की दो लड़कियों से ठगी करने की कोशिश की, लेकिन वो समझदार निकलीं और शिकार होने से बच गई. रिक्शा वाले की इस हरकत की वजह से उन विदेशी पर्यटकों का अनुभव खराब हुआ. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर इस पूरी घटना के बारे में बताया है. इससे पहले भी कई बार विदेशी पर्यटकों से ठगी करने की कोशिश की गई.
सिंगापुर से भारत घूमने आई ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि दिल्ली घूमते समय कैसे एक रिक्शा वाले ने उनके साथ स्कैम किया. उन्होंने बताया, रिक्शा वाले ने पहले 100 रुपये में जामा मस्जिद से लाल किला ले जाने की बात कही. उसके बाद जब वो तीन-चार जगहों के स्थानीय बाजारों में घूमकर लाल किला पहुंचीं तो उसने छह हजार रुपयों की डिमांड की. सिल्विया का कहना है कि न चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा चालक को दो हजार रुपये देने पड़े. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस पर भारतीय भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और रिक्शा वाले पर गुस्सा निकाल रहे हैं.
300 रुपये का स्टोन 6 करोड़ में बेचा
इसी तरह एक अमेरिकी महिला दो साल पहले राजस्थान घूमने आई थी. यहां उसने जयपुर के सराफा मार्केट से छह करोड़ के गहने खरीदे थे. इसके बाद उन गहनों को लेकर वह अमेरिका चली गई. फिर उसने एग्जीबिशन में स्टॉल लगाई. इस दौरान उसे पता चला कि उसके जेवर नकली हैं. इसके बाद वो शिकायत करने के लिए एक महीने पहले वापस जयपुर पहुंची. बीती 11 मई को वह ज्वेलर्स की दुकान रामा रोडियम पर पहुंची और नकली ज्वेलरी की शिकायत की. लेकिन उलटे ज्वेलर्स गौरव सोनी विदेशी महिला से ही उलझ गया. इसके बाद महिला ने यूएस एंबेसी को इस ठगी की सूचना दी और फिर 18 मई को ज्वेलर्स के खिलाफ माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. बाद में ज्वेलर्स ने चांदी के आभूषणों पर पॉलिश कर 300 रुपये के स्टोन को बेशकीमती डायमंड बताकर 6 करोड़ में विदेशी महिला को बेचने की पुष्टि की.
स्टोन को बेशकीमती डायमंड बताकर 6 करोड़ में विदेशी महिला को बेचा, शातिर बाप-बेटे की तलाश में पुलिस
ढाई हजार रुपये में दिया था एक समोसा
इसी तरह बिहार के सोनपुर में लगने वाले पशु मेले में एक दुकानदार नीदरलैंड के पर्यटक जोड़े को यहां समोसा खाना मंहगा पड़ गया. उन्होंने पहले खूब चाव के साथ चार समोसे खा लिए, लेकिन जब पैसे देने की बात आई तो दुकानदार ने चार समोसों की कीमत 10 हजार रुपये बताई यानी ढाई हजार रुपये का एक समोसा. काफी कहासुनी के बाद विदेशी कपल ने रुपये तो दिए, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दे दी. उसके बाद उस दुकानदार को मेले से बाहर कर दिया गया था और पुलिस ने 10 रुपये कटवाकर 9,990 रुपये पर्यटकों को वापस भी करवा दिए थे. यह घटना साल 2008 में लगे सोनपुर मेले की है.