scorecardresearch
 

'मेरे रिश्तेदार को पैसे भेज दोगे?', मंत्री के नाम पर हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, दिखाए स्क्रीनशॉट

त्रिपुरा के सूचना मंत्री सुशांत चौधरी के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरे लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. उन्होंने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो सुशांत चौधरी (फोटो: फेसबुक अकाउंट)
फाइल फोटो सुशांत चौधरी (फोटो: फेसबुक अकाउंट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिपुरा के मंत्री के नाम पर जालसाजी की कोशिश
  • सूचना मंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर

त्रिपुरा के सूचना मंत्री सुशांत चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से धोखाधड़ी हो रही है. उनके नाम पर दूसरे लोगों से आर्थिक मदद की मांग की जा रही है और इसके लिए उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सूचना मंत्री सुशांत चौधरी की शिकायत पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसमें बताया गया है कि सुशांत चौधरी के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरे लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. बुधवार को सोशल मीडिया पर जालसाजी के लिए रुपये की मांग करते हुए स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो गए.

May be an image of text that says
 
सूचना मंत्री ने बताया कि जब मुझे इसके बारे में जानकारी हुई, तो मैंने वेस्ट जिले के एसपी को बताया और इस मामले में जांच करने के लिए कहा. चौधरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि जिसने भी फर्जी स्क्रीनशॉट अपने नाम से पोस्ट किए थे, वह केरल का ही है.

May be an image of text that says

मंत्री ने बताया कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुशांत चौधरी ने आरोप लगाया कि दूसरे लोगों से रुपये मांगने का उद्देश्य सार्वजनिक रूप से मेरी छवि को बदनााम करना है. पुलिस को जालसाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement