ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट ने शनिवार को अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने ऑस्ट्रेलिया में जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च में अडानी ग्रुप पर लगाए धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरोप लगाना बेहद आसान है. केवल इसलिए कि कुछ आरोप लगाए गए हैं, यह सच नहीं हो जाता है.
टॉनी एबॉट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अडानी ग्रुप ने अरबों डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नौकरियों का सृजन किया है. अगर इसमें (आरोपों में) कुछ भी है, तो मुझे विश्वास है कि नियामक इस पर गौर करेंगे. जहां तक मेरी बात है, ऑस्ट्रेलिया में अडानी समूह ने जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सामान्य कानून के सिद्धांत पर मुझे विश्वास है कि आप दोषी साबित होने तक निर्दोष हैं.
जेपी नड्डा से मिलेगा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विभिन्न देशों के नेताओं और राजनयिकों सहित अन्य लोगों के साथ बातचीत करने की ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत यहां पार्टी मुख्यालय में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान नड्डा ने पार्टी के इतिहास, विचारधारा, विकास और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान के बारे में विस्तार से बताया. पार्टी ने कहा है कि ऐसी बैठक से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों की पार्टियों के बीच रिश्तों के निर्माण में मदद मिलती है.