scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम कोनिजेती रोसैया का 88 साल की उम्र में  निधन

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के पूर्व गवर्नर कोनिजेती रोसैया का शनिवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया. तमिलनाडु के अलावा रोसैया दो माह के लिए कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे थे. रोसैया आंध्र प्रदेश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे.

Advertisement
X
KONIJETI ROSAIYA
KONIJETI ROSAIYA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र प्रदेश के सबसे अनुभवी नेताओं में से थे रोसैया
  • कोनिजेती रोसैया का 88 साल की उम्र में  निधन

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के पूर्व गवर्नर कोनिजेती रोसैया का शनिवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया. तमिलनाडु के अलावा रोसैया दो माह के लिए कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे थे. रोसैया आंध्र प्रदेश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे.

Advertisement

राज्य के स्टार हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर ने एक बयान जारी कर कहा है कि जनता के नेता डॉ.  कोनिजेती रोसैया गारू को आज सुबह अनरेस्पोंसिव हालत में स्टार अस्पताल में लाया गया. हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि सुबह 8:20 बजे उनका निधन हो गया.

इसमें आगे कहा गया कि स्टार हॉस्पिटल्स की ओर से, हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोसैया गारू के बेटे के शिव सुब्बा राव से बात की और उनके और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

 

Advertisement
Advertisement