कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार शामिल हुआ. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा को शुरू हुए 30 दिन हो चुके हैं और अभी ये कर्नाटक से गुजर रही है. इस बीच शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ गौरी लंकेश की मां और बहन ने भी यात्रा में कुछ दूरी पैदल तय की.
गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश भारत जोड़ो यात्रा से कर्नाटक में बेल्लूर से गुजरने के दौरान जुड़े. इसकी एक तस्वीर भी राहुल गांधी और कांग्रेस ने शेयर की है. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश के बारे में एक ट्वीट भी किया है.
राहुल गांधी ने लिखा, ' गौरी सत्य के लिए खड़ी हुई, गौरी साहस के लिए खड़ी रही, गौरी आजादी के लिए डटी रही. मैं गौरी लंकेश और उनकी तरह के अनगिनत लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उनकी ही आवाज है, जिसे कभी शांत नहीं किया जा सकता.'
Gauri stood for Truth
Gauri stood for Courage
Gauri stood for Freedom
I stand for Gauri Lankesh and countless others like her, who represent the true spirit of India.
Bharat Jodo Yatra is their voice.
It can never be silenced. pic.twitter.com/TIpMIu36nY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2022
गौरतलब है कि गौरी लंकेश का जन्म 29 जनवरी 1962 को कर्नाटक में हुआ था. 5 सितंबर 2017 में गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया था. उनके पिता पी. लंकेश भी कन्नड़ के प्रसिद्ध लेखक, कवि और पत्रकार थे. वे राज राजेश्वरी नगर स्थित अपने घर पर ही थीं जब हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी. उनकी हत्या की साजिश का खुलासा करने में पुलिस को भी करीब डेढ़ साल लगा था. गौरी लंकेश की हत्या के बाद कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने उनकी मौत के मामले में नक्सल और दक्षिणपंथी हिंदुत्व वाले एंगल पर जांच की थी.