मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस कर्णन को बुधवार को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया गया. जस्टिस कर्णन को जज और कोर्ट स्टाफ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जस्टिस कर्णन ने मद्रास हाई कोर्ट और कोलकाता हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दी हैं. कर्णन ने रिटायरमेंट के बाद एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह जज, उनके परिवार और कोर्ट के अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
पुडुचेरी बार काउंसिल द्वारा दायर शिकायत के आधार पर, कर्णन के खिलाफ 4 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसके बाद फिर मद्रास हाई कोर्ट में एक केस दायर किया गया और कहा गया कि पुरानी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया गया. बाद में कर्णन को उनके निवास अवादी से गिरफ्तार कर लिया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
जस्टिस कर्णन पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. अदालत की अवमानना के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद 20 जून 2017 को कर्णन को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर से गिरफ्तार किया था.
इनपुटः प्रमोद