देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता को उनके स्मृति स्थल पर जाकर याद किया. राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह अपने साथियों के साथ राजीव गांधी के स्मृति स्थल पर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस द्वारा भी राजीव गांधी को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी गई.
Shri @RahulGandhi offers floral tributes at Vir Bhumi on Shri Rajiv Gandhi ji's birth anniversary. #RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/IaI8vKoWB9
— Congress (@INCIndia) August 20, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर नमन.
Tributes to our former PM Shri Rajiv Gandhi Ji on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार आज 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है. राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों को इस बारे में निर्देश दे दिया गया था.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. सहज-सरल स्वभाव के राजीव जी का गरियाबंद जिले के आदिवासी अंचल कुल्हाड़ीघाट में 1985 का संक्षिप्त प्रवास आज भी छत्तीसगढ़ वासियों की यादों में बसा है.
सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे राजीव गांधी
बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. जब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद 40 साल की उम्र में राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था. इसके बाद भी जब चुनाव हुए तब राजीव गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
राजीव गांधी की राजनीति में कभी भी रुचि नहीं थी, वह सिर्फ पायलट के तौर पर ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते थे. लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि राजीव गांधी को राजनीति में आना पड़ा और सीधे देश का प्रधानमंत्री ही बनना पड़ा. संजय गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी ने राजनीति में कदम रखा था.