कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 10वां दिन है. सवाई माधोपुर के भाड़ोति गांव से शुरू हुई 10वें दिन की यात्रा में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए. रघुराम राजन के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
आज यात्रा 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आज यात्रा सवाई माधोपुर से दौसा जिले में प्रवेश कर गई है. दौसा राजस्थान का 5वां जिला है, जहां यात्रा पहुंची है. आज यात्रा में राहुल गांधी के साथ गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल हुए. राहुल गांधी बागड़ी गांव में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया.
#WATCH | Former RBI Governor Raghuram Rajan briefly joins the Congress party's Bharat Jodo Yatra. The Yatra resumed this morning from Bhadoti of Sawai Madhopur in Rajasthan. pic.twitter.com/KAQSonrfxE
— ANI (@ANI) December 14, 2022
इससे पहले मंगलवार को सवाई माधोपुर के सूरवाल में शुरू हुई यात्रा में अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट शामिल हुए थे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने बताया कि जब भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्लाह राहुल गांधी का स्वागत करेंगे.
16 दिसंबर को यात्रा में शामिल होंगे सुक्खू
अगले दो दिनों में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो जाएंगे. इसको लेकर राहुल गांधी 16 दिसंबर को प्रेस को संबोधित करेंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के सभी विधायकों के साथ राजस्थान के दौसा में इस यात्रा में शामिल होंगे.
नंगे पैर चल रहे हैं पचपदरा से कांग्रेस विधायक
भारत जोड़ो यात्रा में बाड़मेर जिले के पचपदरा सीट से विधायक मदन प्रजापति लगातार 8 दिनों से पैदल चल रहे हैं. उनके पैरों में छाले पड़ गए हैं. वह पैरों में पट्टी बांधकर नंगे पैर ही चल रहे हैं. उन्होंने 10 महीने पहले विधानसभा के बाहर अपने जूते त्याग दिए थे. दरअसल बजटसे पहले सरकार ने उन्हें बालोतरा को जिला बनाने की उम्मीद दी थी, लेकिन जब कोई घोषणा नहीं हुई तो तो 10 महीने पहले ही उन्होंने जूते त्याग दिए. उसके बाद से वह लगातार नंगे पैर चल रहे हैं.
विधायक की साख लगी दांव पर
विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के दौरान मदन प्रजापत ने बालोतरा की आमजनता से बालोतरा को जिला बनवाने का वादा किया था. पिछले 4 सालों में यह वादा पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में विधायक की साख दांव पर लगी हुई है.