scorecardresearch
 

अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश, देश के लिए ठीक नहीें: पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने रायपुर में कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश देश के लिए ठीक नहीं है. राजन ने कहा कि भू-राजनीतिक विकास के इस युग में यह हमें कमजोर बना देगा और विदेशी दखल को आमंत्रित करेगा. इस बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने श्रीलंका का उदाहरण दिया.

Advertisement
X
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का कोई भी प्रयास देश को विभाजित करेगा और देश में आंतरिक दरार पैदा करेगा. रघुराम राजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस (AIPC) के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे.  

Advertisement


रघुराम राजन ने अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे के नागरिकों में बदलने के किसी भी प्रयास का विरोध किया और कहा कि यह बहुसंख्यकवाद और सत्तावाद का सामना करने का समय है. राजन ने कहा, "भू-राजनीतिक विकास के इस युग में यह हमें कमजोर बना देगा और विदेशी दखल को आमंत्रित करेगा." 

रघुराम ने दिया श्रीलंका का उदाहरण

अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने श्रीलंका का उदाहरण लिया और कहा, "हमें केवल यह देखने के लिए साउथ की ओर देखना होगा कि जब कोई देश रोजगार पैदा करने में विफल रहता है और अल्पसंख्यकों पर हमला करने की कोशिश करता है. यह कहीं भी अच्छा नहीं होता है." राजन ने आर्थिक विकास हासिल करने में उदार लोकतंत्र के महत्व पर भी बात की. उन्होंने कहा, "हमारा भविष्य उदार लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को मजबूत करने में है न कि इसे कमजोर करने में." 

Advertisement

धर्म विरोधी नहीं है उदारवाद: राजन

उदारवाद की अवधारणा पर उन्होंने कहा, "उदारवाद धर्म विरोधी नहीं है. प्रत्येक धर्म का सार सभी में अच्छाई तलाशना है. यह उदार लोकतंत्र का सार भी है." राजन ने कहा कि वह इस विचार का विरोध करते हैं कि भारत को विकास के लिए सत्तावादी नेतृत्व की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि यह "विकास के पुराने मॉडल पर आधारित है जो वस्तुओं और पूंजी पर जोर देता है, न कि लोगों और विचारों पर."
 

 

Advertisement
Advertisement