शनिवार देर रात तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के चार एटीएम में चोरों द्वारा लूटपाट का पता चलने पर पुलिस टीमें हैरान रह गईं. कलसपक्कम और पोलूर रेलवे स्टेशन के पास कस्बे के दो एटीएम को लूट लिया गया. ब्योरे के आधार पर जांच टीम का मानना है कि बदमाशों ने कुल 89 लाख रुपये लूटे हो सकते हैं.
फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस टीम मौके पर फिंगर प्रिंट और सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही है, जो मुश्किल हो रहा है क्योंकि बदमाशों ने एटीएम मशीनों को भी आग लगा दी थी. लूटे गए चार एटीएम में से तीन एसबीआई के हैं और ये सभी कुड्डालोर-चित्तूर रोड पर हैं.
एटीएम चोरी की बात करें तो इसी माह नई दिल्ली के बुराड़ी में बैंक एटीएम तोड़ रहे बदमाश ने पुलिस अधिकारी देखकर भागने की कोशिश की. मगर, बुराड़ी थाने के एसएचओ ने साहस दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया. इस दौरान एसएचओ को चोट भी लगी, फिर भी पुलिसकर्मी ने बदमाश को भागने नहीं दिया. गंदे पानी में गिरने के चलते एसएचओ की वर्दी भी गंदी हो गई थी.
दरअसल, राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के प्रधान एंक्लेव बुराड़ी थाने पुलिस की मुस्तैदी से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश एटीएम मशीन तोड़ने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. हुआ यूं कि बुराड़ी में प्रधान एनक्लेव के पास एक एटीएम के अंदर अर्जुन नाम का आरोपी दाखिल हुआ. जैसे ही उसने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की और तोड़ने की कोशिश की तभी एटीएम के मुंबई स्थित सेंटर में अलार्म बजने लगा. तुरंत ही मुंबई से दिल्ली में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और बदमाश पकड़ा गया.