scorecardresearch
 

गौशाला में करंट लगने से 4 लोगों की मौत, मोटर ठीक करने के लिए गड्ढे में उतारी थी सीढ़ी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक गोसाला (गौशाला) में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार को हुआ जब वे एक मोटर को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक गोसाला (गौशाला) में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार को हुआ जब वे एक मोटर को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सतीश ने बताया कि यह मोटर गोबर और मूत्र निकालने के लिए इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन खराब हो गई थी. जब पीड़ितों ने इसे ठीक करने के लिए एक लोहे की सीढ़ी गड्ढे में उतारी, तो उन्हें करंट लग गया.

दुर्भाग्यवश, एक के बाद एक चारों लोग करंट की चपेट में आ गए. पहले व्यक्ति को बचाने की कोशिश में बाकी तीनों भी बिजली के झटके का शिकार हो गए.

पुलिस ने बताया कि चारों शवों को गुंटूर के सरकारी अस्पताल (GGH) भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement