scorecardresearch
 

ओडिशा में रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

ओडिशा में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटनाएं भद्रक और सोनपुर जिलों में हुई है. जाजपुर में बस और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि भद्रक में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की जान चली गई.

Advertisement
X
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ओडिशा में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक ये दुर्घटनाएं भद्रक और सोनपुर जिलों में हुई है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जाजपुर जिले के छटिया के पास एनएच-16 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. 

Advertisement

दुर्घटना के बाद बस मोटरसाइकिल को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई. हालांकि इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई, लेकिन समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.

पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बराचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. वहीं हादसे को लेकर बराचना थाना प्रभारी श्रीकांत बारिक ने बताया कि मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

दूसरी सड़क दुर्घटना भद्रक में हुई जहां चांदबली इलाके में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले ऑटोरिक्शा, फिर एक खड़ी स्कूटर और साइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटोरिक्शा चालक और साइकिल सवार घायल हो गए. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, एसयूवी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तीसरा हादसा सोनपुर में हुआ है जहां बिनिका थाना क्षेत्र में रविवार रात दो दोस्तों की बाइक को दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement