तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक 4 साल की बच्ची की चार पहिया वाहन के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई. घटना अंबासमुद्रम की है. यहां राजा नामक एक श्रमिक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए वह रास्ते में रुका.
जब वह पेट्रोल भरवा रहा था, तभी पेट्रोल पंप पर पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में राजा की 4 वर्षीय बेटी गाड़ी के नीचे आ गई ओर अपर्णा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां खड़े लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी.
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार का ड्राइवर जब गाड़ी पीछे कर रहा होता है तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह पीछे खड़ी बाइक उसकी चपेट में आ जाती है.
इस हादसे में राजा को भी चोट आई है. जबकि उसकी पत्नी और दूसरा बच्चा बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार
उधर, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को एक तेज गति से जा रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे. वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
कार चालक ने खो दिया नियंत्रण
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने इस हादसे के बारे में बताया कि एक ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुनिहा पुरवा में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा था. इस मार्ग पर एक कार चित्रकूट की ओर से आ रही थी. इसी दौरान कार चालक का कार से नियंत्रण खो गया. कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 2 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
य