हैदराबाद के मेहंदीपट्नम में एक चार साल के मासूम बच्चे की दुखद मौत से सनसनी मच गई. यहां की आसिफ नगर कॉलोनी के मुख्ताबा अपार्टमेंट में एक दुखद घटना घटी, जहां लिफ्ट में फंसने से चार साल के बच्चे सुरेन्द्र की मौत हो गई.
सुरेन्द्र अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले शाम बहादुर का बेटा था. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई, जब सुरेन्द्र खेलते समय लिफ्ट के दरवाजों के बीच फंस गया.
करीब 10 मिनट बाद बच्चे के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसे लिफ्ट के दरवाजों के बीच फंसा हुआ खून से लथपथ बेहोश पाया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. नेपाल से आजीविका की तलाश में पलायन करने वाले शोकाकुल माता-पिता अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद गम में डूब चुके हैं और परिवार में चीख पुकार मच गई है.
बता दें कि आज के बिल्डिंग सोसाइटी सिस्टम में लिफ्ट से जुड़े हादसे आम होते जा रहे हैं. छोटे मोटे हादसे तो रोजाना ही देखने को मिलते हैं. कुछ माह पहले नोएडा के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. यहां लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे. लिफ्ट अचानक तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई. शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस विभाग के स्टाफ पहुंचे और लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला. इसके अलावा लिफ्ट गिरने के भी कई मामले सामने आते हैं जिसमें मौतें भी देखी गई हैं.