scorecardresearch
 

कोई सेल्फी तो कोई रील बनाने हुए डूबा, महाराष्ट्र में चार और यूपी में दो की मौत

महाराष्ट्र और यूपी में सेल्फी और इंस्टाग्राम रील के चक्कर में 6 युवकों की जान चली गई. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेल्फी लेने के दौरान जहां चार युवकों की डूबने से मौत हो गई वहीं यूपी के इटावा में रील बनाने के चक्कर में दो युवक नदी में डूब गए. इटावा में एक युवक का शव मिल गया जबकि दूसरे का शव ढूंढा जा रहा है.

Advertisement
X
सेल्फी के चक्कर में गई जान
सेल्फी के चक्कर में गई जान

सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में आज के युवा अपनी जान को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आते हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जहां सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक तालाब में डूब गए तो वहीं इटावा में रील बनाने के चक्कर में दो की मौत हो गई.

Advertisement

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक तालाब में डूब गए. घटना नागभीड तहसील के घोड़ाज़ारी तालाब की है. वरोरा तहसील के 8 युवक बारिश का आनंद उठाने के लिए घोड़ाज़ारी तालाब के पास गए थे,  इनमें से एक युवक का तालाब किनारे सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया जिससे वो तालाब में गिर गया. उसे बचाने के लिए उसके 3 दोस्त एक-एक कर तालाब में उतरे , लेकिन वो तीनों भी तालाब में डूब गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फिलहाल स्थानीय मछुआरों की मदद से शव की तलाश की जा रह है. तलाशी अभियान के लिए जिला मुख्यालय से और बचाव दल भी भेजा गया है. मृतकों में 26 साल के मनीष श्रीरामे, 27 साल के धीरज झाड़े, 25 साल के संकेत मोडक और 17 साल के चेतन मानदाडे शामिल हैं.

Advertisement

डूबने से मौत

इटावा में जानलेवा बनी इंस्टाग्राम रील

वहीं दूसरी घटना यूपी के इटावा जिले की है. इकदिल थाना क्षेत्र के सिंगर नदी में आज दो नाबालिग नदी में डूब गए, जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दूसरे की तलाश जारी है. दोनों लड़के अपने ननिहाल आए थे. 

दरअसल दिल्ली के बदरपुर में रहने वाले चांद और रिहान ननिहाल आए थे. दोस्तों को लेकर सेंगर नदी में नहाने के लिए पहुंच गए. रिहान और चांद इंस्टाग्राम के लिए नहाने का रील वीडियो बनाने लगे और उसी समय रेहान का पैर फिसल गया जिसके बाद वो नदी में डूबने लगा. उसके साथी चांद ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसी के साथ डूब गया. 

उसके साथ नहा रहे अन्य चार लड़के बाहर निकल आए और गांव वालों को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया, गोताखोरों की मदद से रेहान का शव बाहर निकाल लिया गया,  मृतक के मामा शमी खान ने बताया कि रिहान और चांद दोनों नदी में नहाने और फोटो खिंचवाने के लिए गए थे. वहीं पर पैर फिसला और पानी में गिर गए, जिससे वह डूब गए. यह दोनों मेरे भांजे हैं. चांद की उम्र 13 साल थी जबकि रेहान लगभग 17 साल का था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement