अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में भारतीय युवक कांग्रेस (IYC) भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर ये चौथी याचिका है. भारतीय युवक कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर अडानी समूह की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में ED, SEBI, IT, DRI, SFIO, RoC से जांच कराने की मांग की गई है.
इस मामले पर ये चौथी याचिका है. सबसे पहले फरवरी के पहले हफ्ते में वकील मनोहर लाल शर्मा, फिर विशाल तिवारी और इसके बाद जया ठाकुर और अब युवक कांग्रेस की ओर से याचिका आई है. याचिका में अडानी समूह की कंपनियों का फॉरेंसिक ऑडिट कराने की मांग भी शामिल है.
जांच की निगरानी के लिए कमेटी बनाने की मांग
याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में जांच की निगरानी करने के लिए कमेटी बनाने की मांग की. याचिका में केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देने की मांग की गई है.
इससे पहले भी दाखिल हो चुकी हैं याचिका
इससे पहले एक अन्या याचिका में याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने कहा था कि यह मामला राष्ट्र की साख से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल पुरानी याचिका के साथ मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट किया. याचिका में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया था कि देश की गरिमा और संप्रभुता के लिए जांच जरूरी है. इसके अलावा 500 करोड़ से अधिक उच्च शक्ति ऋण के लिए मंजूरी नीति के लिए एक विशेष समिति का गठन करने की मांग की गई है. विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अडानी ग्रुप पर लगाए आरोपों की जांच के लिए शीर्ष अदालत के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराए.