scorecardresearch
 

'G20 की सफलता के 5 महीने बाद भारत आना खुशी की बात...', बोले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वह साल 2018 में अपनी राजकीय यात्रा के 5 साल बाद फिर से भारत में हैं. उन्होंने कहा कि वह G20 की सफलता के 5 महीने बाद भारत आए हैं.

Advertisement
X
इमैनुएल मैक्रों
इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं. वह 75वें गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. उनके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्टेट डिनर होस्ट किया. वहीं मैक्रों ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वह अपनी पिछली राजकीय यात्रा के 5 साल बाद फिर से भारत में हैं. और G20 की सफलता के 5 महीने बाद भारत आए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ये बेहद महत्वपूर्ण और अनोखा दिन है. क्योंकि इस अवसर पर हमारे सैनिक आपके साथ हैं और इस असाधारण क्षण का हिस्सा हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह कई मायनों में ऐतिहासिक और यादगार पल है. ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा कि दो देशों के नेता लगातार एक-दूसरे के राष्ट्रीय समारोहों में मुख्य अतिथि बने हों. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि दोनों देशों ने भारत के अमृतकाल के लिए हमारी साझेदारी की एक महत्वाकांक्षी विजन को रेखांकित किया है. साथ ही कहा कि मैक्रों की इस यात्रा ने इस विचार को साकार करने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है.

Advertisement

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कार्तव्य पथ पर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखा और पिछले सात दशकों में देश के सबसे बड़े समारोह में शामिल होने वाले वैश्विक नेताओं के चुनिंदा समूह में शामिल हो गए. मैक्रों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी और भारत के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.

उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों, आपको गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आपके साथ होने पर खुशी और गर्व है, आइए जश्न मनाएं. इस अवसर पर भारत में आमंत्रित किया जाना सम्मान और दोस्ती का प्रतीक दोनों है. मैं हमारी असाधारण साझेदारी का जश्न मनाने और उसे मजबूत करने आया हूं. हमारे युवाओं को एक साथ लाने का ये पहला कदम है. हमें एकजुट होकर बहुत कुछ करना है.

मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि धन्यवाद भारत ये फ्रांस के लिए एक बड़ा सम्मान है. इस पर रीपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांसीसी भागीदारी के लिए आभारी हूं. सैन्य बैंड, मार्चिंग दल, जेट और मल्टीरोल एयरक्राफ्ट टैंकर ने परेड को यादगार बनाने में योगदान दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement